जोधपुर : एम्स के ICU में भर्ती हैं आसाराम, चल रहा कोरोना का इलाज, सेहत फिलहाल स्थिर

By: Ankur Wed, 12 May 2021 3:24:59

जोधपुर : एम्स के ICU में भर्ती हैं आसाराम, चल रहा कोरोना का इलाज, सेहत फिलहाल स्थिर

भक्तों की श्रद्धा के साथ खिलवाड़ करने वाला आसाराम जोधपुर जेल में सजा काट रहा है, हांलाकि वर्तमान में कोरोना होने के कारण एम्स में उसका इलाज करवाया जा रहा हैं। वर्ष 2013 में जोधपुर में अपने गुरुकुल की एक नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में तीन वर्ष पूर्व आसाराम को मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह वर्ष 2013 से जोधपुर जेल में बंद है। पिछले सप्ताह जेल में बंदियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। उसमें से कुछ अन्य बंदियों के साथ आसाराम भी पॉजिटिव पाया गया था। उसे जेल में आइसोलेट कर इलाज शुरू किया गया था, लेकिन रात को ऑक्सीजन लेवल घटने पर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर उसके समर्थकों की बढ़ती भीड़ से निजात पाने और सुरक्षा कारणों से उसे दो दिन बाद एम्स में भर्ती करा दिया गया।

कोरोना संक्रमित आसाराम की सेहत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। जोधपुर AIIMS के ICU में भर्ती आसाराम को ऑक्सीजन दी जा रही है। उनके शरीर का ऑक्सीजन लेवल 90 से 92 के बीच चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि तीन-चार दिन में वह कोरोना से पूरी तरह उबर जाएगा। AIIMS में आसाराम सामान्य महसूस कर रहा है। उसको ऑक्सीजन दी जा रही है। वह आराम से बात कर रहा है। अस्पताल का भोजन ही उसे दिया जा रहा है। आसाराम डॉक्टरों व नर्सिंग कर्मचारियों के साथ खुलकर बात कर रहा है। उसका कहना है कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहा है। उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

हाल ही आसाराम ने राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी अन्य बीमारियों का इलाज आयुर्वेद पद्धति से कराने के लिए दो माह की अंतरिम जमानत मांगी है। उसकी याचिका पर हाईकोर्ट ने एम्स से मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। याचिका पर अब गुरुवार को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़े :

# अच्छी खबर! रिकॉर्ड टेस्टिंग के बावजूद नहीं बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज; दो दिन में पॉजिटिविटी रेट में आई 7.3% की गिरावट

# राजस्थान में कोरोना के कम आंकड़े आने के पीछे सैंपलिंग की संख्या में गिरावट बना कारण!

# भारत के लिए अच्‍छी खबर, निकल गया कोरोना का पीक!

# अलवर : लॉकडाउन के दूसरे दिन दिखी पुलिस की सख्ती, 2500 वाहनों के काटे चालान, 207 जब्त, 48 लाेग क्वारेंटाइन

# ई-ट्रांजिट पास से कर सकेंगे लॉकडाउन में श्रमिक आवागमन, यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com